Company Overview

विक्टोरिया गोल्ड - एक शानदार प्रयास

पिछले कई सालों से विक्टोरिया गोल्ड बिल्डिंग / इन्फ्रास्ट्रक्चर मटेरियल की दुनिया में एक जाना माना नाम है जिसके अन्तर्गत हम अपने ग्राहकों को विक्टोरिया गोल्ड पीओपी , वॉल पुट्टी , सीमेन्ट-पेन्ट , सीमेन्ट-प्राइमर , टेक्चर, टाइल एडहेसिव, टाइल ग्राउट , टाइल स्पेसर्स , टाइल क्लीनर व सीपी क्लीनर इत्यादि हमारे सम्मानित डीलरों एवं डिस्ट्रीब्यूटरों के माध्यम से उपलब्ध करवा रहे है| विक्टोरिया गोल्ड उत्पादों का कुशलतापूर्वक उत्पादन राजस्थान में और वितरण देश के ज्यादातर प्रदेशों (मध्य एवं उत्तरी भारत) में सफलता पूर्वक किया जा रहा है। उपरोक्त जगहों पर इसकी सफलता को देखते हुए देश के बाकी भागों में विक्टोरिया गोल्ड उत्पादों का वितरण करने के लिए हम प्रयत्नशील हैं।

अच्छी गुणवत्ता, अधिक फैलाव, मजबूत पकड़ तथा उपयोग में आसान होने के कारण विक्टोरिया गोल्ड उत्पाद कुशल कारीगरों, ठेकेदारों, अर्कीटेक्ट, इंजीनियर्स एवं बिल्डर्स की पहली पसन्द बन चुका है, एवं धीरे धीरे देश के विभिन्‍न भागों में ग्राहकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। अच्छी क्वालिटी की वजह से अपने ग्राहक का मन जीत पायें और अपनी अन्तर्राष्ट्रीय गुणवत्ता के कारण यह ब्राण्ड लोकप्रिय हुआ, तभी से हमारा यही प्रयास है कि हमारे उत्पादों में यही बेहतर क्वालिटी हमेशा कायम रहे और हमारे ग्राहक इसी तरह तारिफ करते रहे। हमारा मुख्य लक्ष्य अपने उत्पादों के द्वारा ग्राहकों की पूर्ण सन्तुष्टि। इसके लिए हमारा विशेष टीम हमेशा प्रयत्नशील रहता है।

अपने घर, ऑफिस, दुकान, शोरूम आदि में विक्टोरिया गोल्ड की उत्पादों को इस्तेमाल कर अपना पसंदीदा निर्माण को बखुबी अंजाम दें सकते है। हमारा उत्पाद जैसे पीओपी - इंटेरियर डिजाईन के लिए, वॉल पुट्टी - दीवारों के बेहतर फिनिशिंग व मजबूती के लिए, सीमेंट प्राइमार, सीमेंट पेन्ट व टेक्चर - दीवारों की सुन्दरता व मजबूती के लिए इस्तेमाल किया जाता है, टाईल एडहेसिव - टाईल्स व मार्बल को मजबूती से चिपकाने के लिए, टाइल स्पेसर्स - टाइल्स के बीच एक समान गैप बनाने के लिए, टाईल ग्राउट - टाइल्स के बीच ज्वाइंट फिलिंग के लिए तथा टाइल क्लीनर व सीपी क्लीनर - फ्लोर, वॉल, बाथटॉब, टॉयलेट, नल, सीपी फिटिंग्स ईत्यादि को बेहतर तरीके से साफ करने के लिए उपयोग किया जाता है।

गुणवत्ता के कारण बाजार में कुछ ही दिनों के अंदर विक्टोरिया गोल्ड अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है। इस परम्परा को बरकरार रखते हुए कई अन्य बिल्डिंग मटेरियल बाजार में उतारने के लिए प्रयासरत है।