प्लास्टर ऑफ पेरिस

राजस्थान के बीकानेर एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में पाये जाने वाले जिप्सम क्रिस्टल रूप में होता है, जिसे खदानों से निकाला VICTORIA GOLD
जाता है।
तत्पश्चात् सफाई के बाद इसकी पिसाई की जाती है| पिसा हुआ कच्चा माल सिलन्डर में डालकर एक निश्चित तापमान पर इसे पकाया
जाता है | सिलेण्डर के ठण्डा होने पर पोलराइजर की मदद से जिप्सम से सिल्लिका को निकाला जाता है|
घ्यान देने योग्य बात यह है कि निर्मित माल में मैस (महीन) अधिक व सिल्लिका का मात्रा कम रहे जो कि हम करते है | प्रयोगशाला के अन्दर
निर्मित माल को दिन-प्रतिदिन जांच की जाती है | अनुभवी कर्मचारियों की देखरेख में सम्मानित डीलरों व कुशल ठेकेदारों के माध्यम से
विक्टोरिया गोल्ड पीओपी उपभोक्ताओं के बीच पहूँचाया जा रहा है |
1. पैक माल सुखे व हवादार स्थान में रखें।
2. उपयोग करते समय स्वच्छ जल का प्रयोग करें।
3. पुरानी चिकनी व पेन्ट वाली दीवारों पर पीओपी करने से पूर्व दीवार ब्रश (लोहे वाला) से खुरदरा अथवा टक पाक एव. लगवाना चाहिए |
4. नयी दीवार जिन विल्डिंग में तराई नही हो पाती वहाँ तराई के बाद ही पीओपी लगायें अन्यथा पीओपी फट सकता है।
5. पीओपी दीवार या छत पर करने से पहले प्राइमर का प्रयोग नही करें।
6. पीओपी को पानी में डालना चाहिए न कि पीओपी में पानी ।
7. उपयोग किया जाने वाला तैयार माल अधिक समय तक तसले में न रहें।
8. पीओपी को एक निश्चित मात्रा में पानी में डालें व हाथ द्वारा अच्छी तरह से मिलायें | अच्छे रिजल्ट के लिए खूब अच्छी तरह मिलायें |
9. अन्य कम्पनियों के उत्पाद के तुलना में बर्बादी बहुत ही कम (मात्र 4-5%) |
10. पैकिंग किया गया माल यदि सूखे व हवादार स्थान में रखा है तो वह करीब एक साल तक खराब नही होता ।
Plaster of Paris is manufactured by heating gypsum at 120°-170°. When Plaster of Paris is mixed in water it rehydrate and from dense matrix of gypsum crystal.
Chemical Formula: CaSO,1/2H,O
Typical Chemical Analysis:
SiO : 0.94%
Fe,O, : 0.28%
Al,O, : 0.69%
CaSO4, : 97.97%
MgO : 00.12%
Why only Victoria Gold Gypsum Plaster or P.O.P.?
Perfect whiteness.
High strength.
Crack resistant.
Covers more surface area per unit weight.
Consistent quality.
Guaranteed weight.
Manufacturing from high grade gypsum.
Applications: 03504 2॥,0 (Gypsum + Heat) CaSO4%2H,O + 1%4H,0
Plaster of Paris forms the basis of many commercial, Plaster used for interior decoration. As false ceiling, studio sets etc.
Normal Supplies: 250 mesh only Packing: Available in., 20kg. & 25kg
